PGCIL JTT Admit Card 2024 Download |
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में जूनियर तकनीशियन ट्रेनी (JTT) इलेक्ट्रीशियन के 203 पदों पर कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के लिए 31 जनवरी 2024 को PowerGrid की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर PGCIL JTT Admit Card 2024 Download करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है, परीक्षार्थी Power Grid Corporation of India Limited की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर अभी उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर पीजीसीआईएल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं PGCIL Admit Card 2024 Download करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।
PGCIL JTT Admit Card 2024 Released
PGCIL JTT Exam Date 2024
Junior Technician Trainee के 203 रिक्त पदों पर सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले परीक्षार्थी बेसब्री से PGCIL Exam Date 2024 का इंतजार कर रहे हैं उन सभी परीक्षार्थियों को बता दें की पावर ग्रिड द्वारा जूनियर टेक्नीशियन ट्रेनी पदों पर चयन हेतु 7 फरवरी 2024 को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें PGCIL Admit Card 2024?
- सर्वप्रथम परीक्षार्थी Power Grid की ऑफिशल वेबसाइट powergrid.in पर जाए।
- वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब क्लिक करें।
- इसके पश्चात Recruitment of Junior Technician Trainee (Electrician) लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षार्थी अब Click Here for Admit Card Link पर क्लिक करें।
- अब न्यू पेज ओपन होगा वहां पर परीक्षार्थी Candidate Login डिटेल्स दर्ज करें।
- सबसे पहले Application ID और User Password दर्ज कर के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Login कर लेना है।
- Admit Card Download बटन पर क्लिक कर पीजीसीआईएल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवा लेना है।
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि PGCIL Admit Card में दी गई डिटेल्स को चेक कर ले क्या यह सही है या नहीं।
- Candidate Name
- Father’s/ Mother’s Name
- Gender Male/ Female
- Candidate’s Date Of Birth
- Post Name
- Exam Date & Time
- Roll No.
- Candidate Photograph
- Category (ST/ SC/ BC & Other)
- Name Of Exam Centre
- Exam Centre Address
- Exam Name
- Exam Centre Code