DSSSB MTS Vacancy 2024 |
DSSSB MTS Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS के 567 पदों पर ऑल इंडिया के 10वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से DSSSB Online आवेदन के लिए DSSSB की ऑफिशल वेबसाइट पर Delhi MTS Vacancy 2024 अधिसूचना जारी कर दी गई है, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के 500 से अधिक पदों पर DSSSB MTS Online Form दिनांक 8 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।
DSSSB MTS Vacancy 2024
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा 12 जनवरी 2024 को जारी
DSSSB MTS भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली के 15 विभागों में
MULTI TASKING STAFF (MTS) के 567 पदों पर भर्तियां की जाएगी,
एमटीएस के पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है कैंडिडेट
DSSSB Online की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in को विजिट कर ऑनलाइन
एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OARS) के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 8 मार्च 2024
तक प्रस्तुत कर सकते हैं, DSSSB MTS Recruitment 2024 के पदों से जुड़ी
अधिक जानकारी एवं Notification PDF डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
नीचे प्रोवाइड कर दिया है।
Name of Post | Name of Department | Vacancies | |||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
MTS | Women & Child Development | 194 | |||||||
MTS | Social Welfare | 99 | |||||||
MTS | Training & Technical Education | 86 | |||||||
MTS | Principal Accounts Office | 64 | |||||||
MTS | Legislative Assembly Secretariat | 32 | |||||||
MTS | Chief Electoral Officer | 16 | |||||||
MTS | DSSSB | 13 | |||||||
MTS | Directorate of Economics & Statistics | 13 | |||||||
MTS | Planning | 13 | |||||||
MTS | Directorate of Training, UTCS | 12 | |||||||
MTS | Land & Building | 7 | |||||||
MTS | Archaeology | 6 | |||||||
MTS | Law, Justice & Legislative Affairs | 5 | |||||||
MTS | Directorate of Audit | 4 | |||||||
MTS | Delhi Archives | 3 |
DSSSB MTS Vacancy 2024 Qualification
डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के 500 से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक
एवं योग्य कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 25 व
27 वर्ष से कम हो वे कैंडिडेट DSSSB Online Form प्रस्तुत कर सकते
हैं।
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से कम हो
DSSSB MTS भर्ती 2024 Application Fee
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा DSSSB MTS Vacancy के 567 पदों पर ऑनलाइन
फॉर्म प्रस्तुत करने वाले जनरल और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को ₹100/- आवेदन
शुल्क जमा करना होगा जबकि महिला कैंडिडेट और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति,
PwBD एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट को DSSSB MTS Online Form
बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए बिना ही सबमिट कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क मात्र ₹100/-
DSSSB MTS Per Month Salary
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा DSSSB MTS Salary की गणना Matrix (7th
CPC) Pay Level 1 के अनुसार जिसमें प्रति माह सैलरी Rs. 18,000 से Rs. 56,900/-
दी जाती है।
DSSSB MTS Selection Process
Delhi Subordinate Services Selection Board द्वारा मल्टी
टास्किंग स्टाफ यानी MTS के पदों पर चयन हेतु One Tier Exam यानी कंप्यूटर
आधारित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा One Tier Exam 200 अंकों की होगी
और प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंक का होगा और इससे एग्जाम को करने के लिए 2 घंटे का
समय दिया गया है और इसे एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है एग्जाम
सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड कर दी है।
DSSSB MTS Syllabus 2024
Syllabus | Marks | Exam Duration | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
General Awareness | 40 Marks | 2 Hours |
||||||||||
General Intelligence & Reasoning Ability | 40 Marks | |||||||||||
Arithmetic & Numerical Ability | 40 Marks | |||||||||||
Test of Hindi Language & Comprehension | 40 Marks | |||||||||||
Test of English Language & Comprehension | 40 Marks | |||||||||||
Total | 200 Marks |
How to Apply DSSSB MTS Vacancy 2024
- कैंडिडेट सर्वप्रथम DSSSB Online की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in को विजिट करें।
- Online Application Registration System के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर ''Click for New Registration'' लिंक पर क्लिक करें।
- OARS Portal पर न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए Registration Details कैंडिडेट बिल्कुल सही से दर्ज करें।
- Email ID, Mobile No. पर भेजे गए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करें।
- Identity Proof Details में आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड नाम बिल्कुल सही से दर्ज कर पासवर्ड जनरेट करने के पश्चात Submit कर दे।
- DSSSB Online Form नीचे दिए गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- Photograph
- Signature
- Birth Certificate
- Caste/ Disability Certificate
- Educational Qualification Documents
- कैंडिडेट ऑनलाइन मोड के जरिए मात्र सौ रुपए (Rs. 100/-) एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- ऑनलाइन फॉर्म की जांच करने के बाद सबमिट कर प्रिंट-आउट से कर ले।
- कैंडिडेट login करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड को सेव रखें।