NIACL Assistant Admit Card 2024 एनआईएसीएल सहायक एडमिट कार्ड 2024 जारी, डाउनलोड सीधा लिंक

NIACL Assistant Admit Card 2024: दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एनआईएसीएल सहायक एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है।

NIACL Assistant Admit Card: दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 24 फरवरी 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक के 300 पदों पर टियर 1 प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा लिए एनआईएसीएल सहायक एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। NIACL Assistant Recruitment 2023 के 300 पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के चयन हेतु टियर १ प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा 2 मार्च 2024 को पूरे देश में आयोजित होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in को विजिट कर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज कर NIACL Assistant Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है। 

NIACL Assistant Admit Card 2024 Overview

Organisation The New India Assurance Company Limited
Name of Exam Tier 1 Preliminary Online Exam
Name of Post Assistant
Vacancies 300
Category Admit Card
NIACL Assistant Admit Card Out 24 February 2024
NIACL Assistant Exam Date 2024 02 March 2024 (Tier 1)
Selection Process Tier I, Tier II Online Exam
Official Website https://newindia.co.in

NIACL Assistant Exam Date 2024

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट के 300 पदों पर चयन हेतु टियर वन ऑनलाइन परीक्षा 2 मार्च 2024 को शनिवार के दिन पूरे देश में आयोजित की जाएगी। टियर 1 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए परीक्षार्थी नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एग्जाम पैटर्न, एग्जाम सिलेबस की जानकारी चेक कर सकते हैं। 

NIACL Assistant Syllabus 2024

NIACL सहायक परीक्षा सिलेबस की बात करें तो असिस्टेंट के 300 पदों पर चयन करने के लिए टियर १ ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चन एक अंक का होगा। ये ऑनलाइन परीक्षा कुल 100 अंकों की आयोजित होगी।  परीक्षा के लिए समय 60 मिनट है। परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। 
  • NIACL Assistant Exam Pattern
Name of Test Marks Duration
English Language 30 20 Minutes
Reasoning 35 20 Minutes
Numerical Ability 35 20 Minutes
Total 100 60 Minutes

How to NIACL Assistant Admit Card 2024 Download

  • सबसे पहले परीक्षार्थी NIACL की वेबसाइट को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें। 
  • सहायक भर्ती 2023 के नीचे Download Call Letter Tier 1 लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने कॉल लेटर डाउनलोड पेज ओपन होगा। 
  • परीक्षार्थी कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए Registration No (पंजीकरण संख्या), Password (पासवर्ड) दर्ज करें। 
            NIACL Assistant Admit Card
            NIACL Assistant Admit Card
            • या रोल नंबर (Roll No), जन्मतिथि (DOB) दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन कर लेना है। 
            • NIACL सहायक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट-आउट सेव करें। 

            إرسال تعليق