PNB SO Recruitment |
PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में PNB SO भर्ती की खोज कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए Officer Credit, Manager Forex, Manager Cyber Security, Senior Manager Cyber Security के समेत 1025 पदों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती हेतु पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 अधिसूचना जारी कर दी है। PNB SO Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर दिनांक 7 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक पीएनबी एसओ ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा Specialist Officer के 1000 से अधिक पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन लिखित परीक्षा मार्च/अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी, पीएनबी एसओ भर्ती 2024 से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दी है जहां से आप विस्तार जानकारी देख सकते हैं। Punjab National Bank में Employment News की खोज कर रहे उम्मीदवारों को स्पेशलिस्ट ऑफिसर सरकारी नौकरी 2024 पानी का यह सुनहरा मौका है।
PNB Specialist Officer Recruitment 2024
पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1000 से अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 3 फरवरी 2024 को PNB Bank की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर PNB SO Recruitment Notification जारी कर दी है।
PNB SO Recruitment 2024 Eligibility
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के 1000 से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष होनी चाहिए उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता की जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दी है।
Post Name | Age | Qualification | Salary |
---|---|---|---|
Officer Credit | 21 to 28 years | Chartered Accountant | Rs.36,000-63,840/- |
Manager Forex | 25 to 35 years | MBA or Post Graduate Diploma in Management | Rs.48,170-69,810/- |
Manager Cyber Security | 25 to 35 years | B.E./B.Tech Degree in Computer Science | Rs.48,170-69,810 |
Senior Manager Cyber Security | 27 to 38 year | B.E./B.Tech Degree in Computer Science | Rs.63,840-78,230/- |
PNB SO Recruitment 2024 Application fee
- SC/ST/PwBD - Rs. 59/-
- Other Candidates- Rs. 1180/-
PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Selection Process
PNB Specialist Officer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
- पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Recruitments लिंक पर क्लिक करें।
- PNB SO Apply लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर “Click Here for New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- PNB Specialist Officer Online Form में बेसिक इनफार्मेशन दर्ज कर Save and Next पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- Photograph
- Signature
- Proof of Age (Birth Certificate)
- Caste/ Disability Certificate
- Educational Qualification Documents
- Certification Documents
- Work Experience Documents
- Payment ऑप्शन पर क्लिक कर उम्मीदवार श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर Submit कर प्रिंट-आउट से कर ले।
What is the Salary of PNB Specialist Officer in hand?
PNB Specialist Officer salary per month is Rs 36,000/- to Rs 78,230/-
How can I get Selected in PNB?
Specialist Officer posts in PNB are selected on the basis of Online Written Test and Interview.
What is the age limit for PNB?
The age of the applicants must be between 21 to 35 years.