UKMSSB Recruitment 2024 उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024

UKMSSB Recruitment 2024 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 391 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी
AR
UKMSSB Recruitment 2024
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024

UKMSSB Recruitment 2024: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 391 पदों पर सीधी भर्ती हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर UKMSSB Health Worker (Female) Recruitment 2024 अधिसूचना जारी कर दी है, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 की खोज कर रही 18 से 42 वर्ष की महिला उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में Health Worker (Female) के 391 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक 1 फरवरी 2024 को विज्ञापन जारी कर दिया है। UKMSSB Health Worker Female Online Form प्रस्तुत करने के लिए महिला अभ्यर्थी उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ukmssb.org को विजिट कर  दिनांक 13 फरवरी 2024 से दिनांक 4 मार्च 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकती है। 

UKMSSB Recruitment 2024

विभाग उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड
पद का नाम स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला)
कुल पद 391
भर्ती उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती
आवेदन की तिथि 13 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 04 मार्च 2024
अप्लाई मोड ऑनलाइन अप्लाई
प्रतिमाह सैलरी ₹21,700 - ₹69,100/-
चयन प्रक्रिया सीधी भर्ती (मेरिट लिस्ट)
आधिकारिक वेबसाइट https://ukmssb.org/

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में Group C के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला पद हेतु कुल 391 भर्तियां की जाएगी, भर्तियां की संख्या घट बढ़ सकती है जनपदवार पदों का वितरण नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दिया है। 

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) जनपदवार पदों का वितरण

जनपद का नाम

वैकेंसी

1

अल्मोड़ा

43

2

बागेश्वर

13

3

चमोली

32

4

चम्पावत

13

5

देहरादू

57

6

हरिद्वार

09

7

नैनीताल

44

8

पौड़ी गढ़वाल

64

9

पिथौरागढ़

27

10

रुद्रप्रयाग

07

11

टिहरी गढ़वाल

28

12

उधमसिंह नगर

40

13

उत्तकाशी

14

कुल वैकेंसी

391


UKMSSB Recruitment 2024 Eligibility

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त के अनुरूप बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें  6 माह का प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित है) सफलतापूर्वक किया हो। अभ्यर्थी उत्तराखंड नर्सेज एण्ड मिडवाइव्स काउंसिल में सम्यक रूप से पंजीकृत हो।
  • प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष तक सेवा की हो
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का "बी" प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो

UKMSSB Recruitment 2024 Age Limit

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष हो तथा 42 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर करी जाएगी, अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग की युवाओं को 3 वर्ष से 5 वर्ष की छूट दी गई है। 
  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) सैलरी

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में समूह 'ग' के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 391 पदों पर चयनित महिला उम्मीदवारों को विभाग द्वारा लेवल 3 के अनुसार प्रतिमाह सैलरी ₹21,700 से ₹69,100 दी जाएगी। 

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं, UKMSSB Health Worker Female Online Form प्रस्तुत करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए शुल्क जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपए  शुल्क जमा करना होगा। 

क्र.सं.

श्रेणी

आवेदन शुल्क

1

सामान्य

₹300/-

2

आर्थिक रूप से कमजो वर्ग

₹150/-

3

अन्य पिछड़ा वर्ग

₹300/-

4

अनुसूचित जाति

₹150/-

5

अनुसूचित जनजाति

₹150/-

How to Apply UKMSSB Health Worker (Female) Recruitment 2024

हेल्थ वर्कर फीमेल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा इन तीन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म फिल कर सकते हैं नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

Step 1: Registration 
Step 2: Application Submission 
Step 3: Final Submission

  • अभ्यर्थी उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाएं।

  • वेबसाइट पर Apply Now link पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाईन आवेदन हेतु Health Worker (FEMALE) Examination- 2024 के सम्मुख "Click Here" पर जाएं एवं Continue करें।

  • अभ्यर्थी को Registration करने के लिए वैध E-mail ID और Mobile Number का होना आवश्यक है।

UKMSSB Health Worker Female Online Form 

    • अभ्यर्थी को Registration प्रोफाइल में दी गई सभी सूचनाओं को ध्यान से भरना होगा और इसे सुरक्षित (Save) करना होगा।

    • अभ्यर्थी को नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की 'फोटो' को स्कैन कर अपलोड कराना होगा।
        • फोटो का साइज (पासपोर्ट साइज) (50 KB)
        • स्कैन किये हुए हस्ताक्षर का साईज (50 KB) 

      • 'Registration Number' के साथ लॉग-इन होने के पश्चात् आवेदक ऑनलाइन आवेदन लिंक के तहत सक्रिय विज्ञापन देख सकते है।
      • Registration Form आवेदक की योग्यता विज्ञापन में लिखित आवश्यक पात्रता मानदंडों से मिलान करता है।
      • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को PDF फॉरमैट में अपलोड करें। 

      1. High School Certificate
      2. Intermediate Certificate 
      3. Auxiliary Nursing Midwifery All Year Mark Sheet
      4. Auxiliary Nursing Midwifery Passing Certificate
      5. Uttarakhand Nurses & Midwifery Council Registration Certificate
      6. Category Certificate 
      7. NCC/Territorial Army Certificate.

        • अभ्यर्थी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन शुल्क जमा करें।
        • ऑनलाइन फॉर्म की जांच करने के पश्चात सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर ले। 
        उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती