Rajasthan RSMSSB CET Graduation level Admit Card 2024 राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड 2024 जारी, डाउनलोड डायरेक्ट लिंक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 19.09.2024 को शाम 6:00 बजे RSMSSB की वेबसाइट पर CET Graduation level Admit Card 2024 डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया है।
Ashok

Rajasthan CET Admit Card 2024
Rajasthan CET Admit Card 2024

Rajasthan CET Graduation level Admit Card 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 27 एवं 28 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) CET (Graduation Level) 2024 परीक्षा के लिए आज यानी दिनांक 19 सितंबर 2024 को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 6:00 बजे राजस्थान CET Graduation level एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। राजस्थान CET 2024 परीक्षा में करीब 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। Rajasthan CET Admit Card 2024 डाउनलोड करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे, परीक्षार्थी  ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। परीक्षार्थी अपने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल प्रवेश पत्र वेबसाइट State Recruitment Portal से भी डाउनलोड कर सकते है।

Organisation Rajasthan Staff Selection Board
Name of Exam CET (Graduation Level) 2024
CET Exam Date 27 & 28 September 2024
Category Admit Card
CET Graduation level Admit Card Out 19 September 2024
Selection Process Written Exam
CET Graduation level Admit Card Download link

Rajasthan CET Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड होमपेज पर "Admit Card" सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको "Common Eligibility Test (Graduation Level) 2024" का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने State Recruitment Portal ओपन होगा, वहां पर Get Admit Card कार्ड लिंक पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको Application No. एवं Date Of Birth दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड कर Get Admit Card  बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट-आउट निकाल लें।

CET Graduation level Admit Card 2024 महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षार्थी के लिए ये बेहद जरूरी है कि वे परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी जानकारी ध्यानपूर्वक चेक करें। ये जानकारी एडमिट कार्ड पर है या नहीं जरूर चेक कर ले। 

  • परीक्षार्थी का नाम
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • परीक्षा की तिथि एवं शिफ्ट टाइमिंग
  • रिपोर्टिंग का समय
  • जन्म तिथि
  • हस्ताक्षर

ये सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र पर जाते समय आप अपना एडमिट कार्ड, एक अतिरिक्त फोटो कॉपी और एक वैध पहचान पत्र जरूर साथ रखें, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। 

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी।

Rajasthan CET Graduate Level Vacancy List 2024

राजस्थान CET परीक्षा के माध्यम से कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

  1. प्लाटून कमांडर
  2. डिप्टी जेलर
  3. पटवारी
  4. ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
  5. जिलेदार
  6. पर्यवेक्षक (पुरुष और महिला)
  7. छात्रावास अधीक्षक
  8. तहसील राजस्व लेखाकार
  9. जूनियर अकाउंटेंट

इस प्रकार, अगर आप इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

Rajasthan CET Graduation level Exam Date 2024 Out

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा 2024 दिनांक 27 सितंबर एवं 28 सितंबर 2024 तक 04 चरणों में प्रतिदिन 02 पारियों में यानी Morning Shift में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी तथा Evening Shift में दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा तिथि, टाइम की अधिक जानकारी के लिए नीचे तालिका में Rajasthan CET Exam Date 2024 Schedule चेक कर सकते हैं। 

Name of Exam CET (Graduation Level) 2024
Date Phase Shift Exam Time
27.09.2024 1st Morning Shift 9:00am to 12:00pm
2nd Evening Shift 3:00pm to 6:00pm
28.09.2024 3rd Morning Shift 9:00am to 12:00pm
4th Evening Shift 3:00pm to 6:00pm

Rajasthan CET Exam Centre List 2024     

राजस्थान CET Graduation Level Exam 27 एवं 28 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य के 25 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षार्थी नीचे तालिका में एग्जाम सेंटर की लिस्ट चेक कर सकते हैं। 

Jaipur Jodhpur Ajmer Bikaner Udaipur
Bharatpur Kota Sikar Pali Tonk
Alwar SriGanganagar Baran Beawar Bhilwara
Bundi Chittorgarh Dausa Dungarpur Hanumangarh
Jhalawar Kotputli Nagaur Rajsamand Sawai

About the author

Ashok
Hello friends, My Name Is Ashok Saini, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.