Bank of Baroda SO Recruitment 2025 बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1267 पदों पर निकली भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा में Specialist Officer के 1267 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म हेतु Bank वेबसाइट पर Bank of Baroda SO Recruitment 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है।

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारत के 22 से 42 वर्ष के ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट पुरुष एवं महिला कैंडिडेट से Specialist Officers के 1267 पोस्ट पर Online Test के माध्यम से भर्ती हेतु दिनांक 28 दिसंबर 2024 को Bank of Baroda की वेबसाइट bankofbaroda.in पर योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है। BOB Recruitment 2025 के लिए पात्र कैंडिडेट दिनांक 28 दिसंबर 2024 से Bank की वेबसाइट को विजिट कर अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Bank of Baroda SO Recruitment 2025
Bank of Baroda SO Recruitment 2025

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 Details

S.No Department Vacancies
1 Rural & Agri Banking 200
2 Retail Liabilities 450
3 MSME Banking 341
4 Information Security 09
5 Facility Management 22
6 Corporate & Institutional Credit 30
7 Finance 13
8 Information Technology 177
9 Enterprise Data Management Office 25

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2025 शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1200 से अधिक पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या कंप्यूटर साइंस/ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एवं संचार में बैचलर आफ इंजीनियरिंग BE / बैचलर आफ टेक्नोलॉजी BTech या कैंडिडेट कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री MCA/ मास्टर ऑफ साइंस MSc योग्यता रखता हो, हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र वैकेंसी वाइज Job Notification में किया गया है, आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट नोटिफिकेशन को अवश्य चेक करें। 

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2025 के 1267 पोस्ट पर आवेदन करने वाले पुरुष एवं महिला कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। 

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 Application Fee

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए सामान्य, EWS एवं ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को ₹600 आवेदन शुल्क तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, PWD एवं सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से कर सकते हैं। 

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 Salary

JMG/S – I ₹48,480 to 85,920/-
MMG/S – II ₹64,820 to 93,960/-
MMG/S – III ₹85,920 to 1,05,280/-
SMG/S – IV ₹1,02,300 to 1,20,940/-
SMG/S – V ₹1,20,940 to 1,35,020/-

Selection Procedure

  1. Online Test, 
  2. Psychometric Test 
  3. Group Discussion
  4. Interview
Subject Maximum Marks Duration Version
Reasoning 25 75 Minutes Bilingual
English Language 25 English
Quantitative Aptitude 25 Bilingual
Professional Knowledge 150 75 Minutes Bilingual
Total 225 150 Minutes

How to Apply Online Bank of Baroda SO Recruitment 2025

  1. कैंडिडेट सर्वप्रथम Bank of Baroda की वेबसाइट www.bankofbaroda.in को विजिट करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करने के पश्चात Current Openings लिंक पर क्लिक करें।
  3. कैंडिडेट आवेदन करने के लिए Various Department टैब पर Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  4. कैंडिडेट के सामने न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करना है।
  5. ऑनलाइन फॉर्म में कैंडिडेट Basic Info, Mobile No एवं Email ID दर्ज करने के पश्चात Security Code दर्ज कर Save & Next बटन पर क्लिक करें।
  6. ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करें।
  7. फाइनली कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है।
Notification Apply Now

Source:
www.bankofbaroda.in

About the author

Ashok
Hello friends, My Name Is Ashok Saini, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.

Post a Comment