CG Job Alert छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप 27 दिसंबर को 260 पोस्ट पर 10वीं/ 12वीं पास सीधी भर्ती

रोजगार विभाग, छत्तीसगढ़ ने Placement Camp के तहत 10वीं/ 12वीं पास कैंडिडेट से 260 पोस्ट पर सीधी भर्ती हेतु CG Job Alert नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

छत्तीसगढ़ राज्य के 10वीं/ 12वीं पास या B.Sc नर्सिंग या GNM/ANM में योग्यता रखने वाले 18 से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट CG Job Alert सर्च कर रहे, कैंडिडेट को बता दूं कि रोजगार विभाग, छत्तीसगढ़ के तहत जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत दिनांक 27 दिसंबर 2024 को दिन शुक्रवार समय सुबह 10:30 बजे से जिला दुर्ग में Placement Camp का आयोजन किया जाएगा। रोजगार विभाग के द्वारा जारी CG Rojgar Samachar के मुताबिक Yashoda Nandan Children Hospital में स्टाफ नर्स के 10 पोस्ट एवं LIC of India में 250 पोस्ट पर सीधी भर्ती हेतु Job Alert विज्ञापन आमंत्रित किया है।

CG Job Alert
CG Job Alert
Name of Post No. Of Post Qualification Salary Place of Posting
Staff Nurse 05 B.Sc (Nursing) ₹7,000-12,000/- Durg
Staff Nurse 04 GNM ₹6,000-10,000/- Durg
Staff Nurse 01 ANM ₹6,000-8,000/- Durg
Bima Sakhi 50 10th Pass ₹7,000/- + Commis Bhilai/Durg
City Carrier Agent 50 10th Pass ₹6,000/- + Commis Bhilai/Durg
UCA 50 10th & Above ₹10,000/- + Incentive Bhilai
Bima Sakhi 100 10th & Above ₹7,000/- + Incentive Bhilai

How to Apply

रोजगार के लिए इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, पहचान पत्र/ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं रोजगार पंजीकरण कार्ड इत्यादि दस्तावेजों के साथ दिनांक 27 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 3:00 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग, छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। 

About the author

Ashok
Hello friends, My Name Is Ashok Saini, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.

Post a Comment