NMC Recruitment 2025 नागपुर नगर निगम में 245 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1,22,800 रुपये

महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर नगर निगम में 245 पदों पर भर्ती हेतु योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए NMC Recruitment 2025 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

NMC Recruitment 2025 महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर नगर निगम में जूनियर इंजीनियर, नर्स, वृक्ष अधिकारी एवं सिविल इंजीनियर सहायक के 245 पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 23 दिसंबर 2024 को Nagpur Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट nmcnagpur.gov.in पर एनएमसी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है, नागपुर नगर निगम भर्ती 2025 के लिए इच्छुक व योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी दिनांक 26 दिसंबर 2024 से अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

NMC Recruitment 2025
NMC Recruitment 2025

NMC Recruitment 2025 Details

Name of Post No. of Posts Salary
Junior Engineer (Civil) 36 ₹38,600 to 1,22,800/-
Junior Engineer (Electrical) 03 ₹38,600 to 1,22,800/-
Nurse (GNM) 52 ₹35,400 to 1,12,400/-
Tree Officer 05 ₹35,400 to 1,12,400/-
Civil Engineering Assistant 150 ₹25,500 to 81,100/-

NMC Recruitment 2025 शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

  • Junior Engineer :- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक की डिग्री हो या समकक्ष योग्यता (AMIE)
  • Civil Engineering Assistant :- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • Nurse :- HSSC (Trade Nurse) के बाद GNM कोर्स पूरा किया हो एवं महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत हो। 
  • Tree Officer :- किसी मान्यता प्राप्त कृषि कॉलेज से B.Sc. (बागवानी) कृषि / वनस्पति विज्ञान / वानिकी में उत्तीर्ण डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में परीक्षा, बी) साथ ही अनुभव उद्यान विकास रखरखाव वृक्ष संरक्षण और संरक्षण वृक्षारोपण प्रबंधन के क्षेत्र में 5 वर्षों का कार्य अनुभव।

NMC Recruitment 2025 Age Limit

नागपुर नगर निगम भर्ती 2024 के 245 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 38 वर्ष से कम होनी चाहिए हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है, आयु की कट-ऑफ तिथि अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है। 

NMC Recruitment 2025 Application Fee

  • All Other Categories: Rs 1100/-
  • BC, EWS: Rs 900/-

NMC Recruitment 2025 Selection Process

  • Computer Based Test 
  • Interview

How to Apply Online for NMC Recruitment 2025 

  1. अभ्यर्थी सबसे पहले Nagpur Municipal Corporation की वेबसाइट nmcnagpur.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर NMC Recruitment टैब पर क्लिक करें।
  3. अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए नागपुर नगर निगम भर्ती Apply पर क्लिक करें।
  4. पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Personal Details, Mobile Number एवं Email Address दर्ज करने के पश्चात Generate OTP पर क्लिक कर OTP वेरीफाई करें।
  5. ऑनलाइन फॉर्म में योग्यता से जुड़ी सभी डिटेल्स एवं योग्यता के सभी प्रमाण पत्र अपलोड करने के पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
  6. फाइनली अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात प्रिंट-आउट सेव कर लेना है।
Apply Online Notification

About the author

Ashok
Hello! I’m Ashok Saini, a Content Writer & Founder of an Educational website providing free resources on Education, Government Jobs, & Career Guidance. Passionate about Empowering Individuals with knowledge, I Create Content to help People S…

Post a Comment