SBI PO Notification 2024 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, सैलरी 48,480 रुपये

SBI Bank में Probationary Officer के 600 पोस्ट पर महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म हेतु SBI PO Notification 2024 आमंत्रित किया है।

SBI बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में Bank Govt Jobs सर्च कर रहे 21 से 30 वर्ष के ग्रेजुएट पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को Probationary Officer के 600 पोस्ट पर सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है, बेसिकली हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने 26 दिसंबर 2024 को SBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर SBI PO Notification 2024-25 के मुताबिक प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पोस्ट पर भारत के योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन हेतु SBI PO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। एसबीआई वैकेंसी के लिए इच्छुक कैंडिडेट बैंक की वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 27 दिसंबर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

SBI PO Notification 2024
SBI PO Notification 2024

SBI PO Notification 2024 Details

Organization State Bank Of India
Post Name Probationary Officer
Total Posts 600
Advt. No. CRPD/PO/2024-25/22
Apply Date 27 December 2024
Last Date Apply 16 January 2025
Salary Per Month Basic Pay ₹48,480/-
Mode of Apply Online
Selection Process Online Examination
Official Website https://sbi.co.in

SBI PO Recruitment 2024 Qualification & Age Limit

SBI Bank में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र SBI PO Notification में किया गया है।

Probationary Officer Age Limit :- 1 अप्रैल 2024 को महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात कैंडिडेट का जन्म 1 अप्रैल 2003 के बाद तथा 2 अप्रैल 1994 से पहले का नहीं हुआ होना चाहिए, ऊपरी आयु में ओबीसी, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कैंडिडेट को 3, 5, 10 एवं  15 वर्ष की छूट दी गई है। 

SBI PO Recruitment 2024 Application Fee

एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के 600 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए सामान्य, EWS, OBC पुरुष एवं महिला कैंडिडेट को ₹750/- आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग  कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट है, एक बार किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में गैर वापसी नहीं होगा।

SBI PO Recruitment 2024 Selection Process

  1. Preliminary Examination
  2. Main Examination
  3. Psychometric Test
  4. Personal Interview
  5. Final Merit List

How to Apply Online for SBI PO Recruitment 2024 

  1. कैंडिडेट सर्वप्रथम SBI Bank Career की वेबसाइट bank.sbi को विजिट करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Join SBI टैब के नीचे Current Openings लिंक पर क्लिक करें।
  3. कैंडिडेट आवेदन करने के लिए Recruitment of Probationary Officers टैब पर क्लिक करने के पश्चात Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. SBI PO Recruitment 2024
    SBI PO Recruitment 2024
  5. कैंडिडेट के सामने न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करना है।
  6. SBI Probationary Officer Online Form
    SBI Probationary Officer Online Form
  7. ऑनलाइन फॉर्म में कैंडिडेट Basic Info, Mobile No एवं Email ID दर्ज करने के पश्चात Security Code दर्ज कर Save & Next बटन पर क्लिक करें।
  8. ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करें।
  9. फाइनली कैंडिडेट Net Banking, UPI के माध्यम से कैटेगरी के अनुसार ₹750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है।
Apply Online Notification

About the author

Ashok
Hello friends, My Name Is Ashok Saini, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.

إرسال تعليق