CG Rojgar Samachar छत्तीसगढ़ में सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर के 400 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, वेतन 24500 रुपये

CG Rojgar Samachar के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर के 400 पोस्ट पर सीधी भर्ती हेतु CG Job Alert विज्ञापन आमंत्रित किया है।

CG Rojgar Samachar के मुताबिक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के तहत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में Kapston Services Pvt. Ltd. Hyderabad कंपनी में सुरक्षा गार्ड के 350 पोस्ट एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 50 पोस्ट पर 8वीं, 10वीं, 12वीं पास एवं ग्रेजुएट डिग्री योग्यता वाले 18 से 40 वर्ष के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी से सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जनपद पंचायतों एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में दिनांक 7, 8, 9 एवं 15 जनवरी 2025 तक प्रातः 10.30 बजे से 03.00 बजे तक Placement Camp का आयोजन किया जा रहा हैं।

CG Rojgar Samachar
CG Rojgar Samachar

CG Placement Camp Details

Post Name No. of Posts Salary
Security Guard 350 ₹15,500 to 19,500/-
Security Supervisor 50 ₹19,500 to 24,500/-

CG Rojgar Samachar Qualification & Age Limit

Security Guard » सिक्युरिटी गार्ड के 350 पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष  से अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए तथा किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा आठवीं पास या उससे अधिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Security Supervisor » सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 50 पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 22 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए, अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ ही NCC ‘C’ सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है। 

योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा करने के लिए अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के संपूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड तथा अपने सभी समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।

प्रबंधक, कैप्सटॉन सर्विर्सेस प्राईवेट लिमिटेड, हैदराबाद को सूचनार्थ कृपया दिनांक 07.01.2025, दिनांक 08.01.2025, दिनांक 09.01.2025 एवं दिनांक 15.01.2025 को निर्धारित तिथि एवं स्थल में प्रातः 10.30 बजे से शाम 3:00 बजे तक आप स्वयं या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें।

छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप का स्थान एवं दिनांक

Date location
07/01/2025 जनपद पंचायत, डोंगरगढ़
08/01/2025
09/01/2025 जनपद पंचायत, छुरिया
15/01/2025 रोजगार केन्द्र, राजनांदगांव
CG Rojgar Samachar Notification

About the author

Ashok
Hello friends, My Name Is Ashok Saini, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.

Post a Comment