अगर आप 10th या 12th के बाद कंप्यूटर कोर्सेज की तलाश में हैं एवं हाई सैलरी, फ्यूचर-प्रूफ करियर चाहते हैं, तो ये Information आपके लिए है! World Economic Forum की 2025 Future Jobs Report के अनुसार, AI, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी जैसे फील्ड्स में 17 करोड़ नई Jobs क्रिएट होंगी।
इस आर्टिकल में, हम 6 Best Computer Courses के बारे में जानेंगे जो 2025 में सबसे ज्यादा डिमांड में होंगे एवं AI के बाद भी रिप्लेस नहीं होंगे।
1. Data Science & Analytics
Why Choose This Course?
- 2025 तक 80 लाख+ नई जॉब्स (AI और डाटा एनालिटिक्स से रिलेटेड)।
- Salary: ₹5-15 लाख/साल (एंट्री लेवल)।
- Industries: IT, बैंकिंग, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स।
AI vs Data Science Jobs
AI डाटा साइंटिस्ट्स की जॉब्स नहीं लेगा, बल्कि AI टूल्स (जैसे ChatGPT, AutoML) उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाएंगे।
कैसे शुरू करें?
- 12th के बाद: BSc (Computer Science/Statistics), BTech (CS), BCA
- Course: Simplilearn का डाटा एनालिटिक्स बूटकैंप
2. Artificial Intelligence & Machine Learning
Why Choose This Course?
- 2025 तक AI/ML स्पेशलिस्ट्स टॉप-3 इन-डिमांड जॉब्स में।
- Salary: ₹6-20 लाख/साल।
- Industries: सेल्फ-ड्राइविंग कार्स, हेल्थकेयर, फाइनेंस।
AI vs AI Jobs
AI रिपीटेटिव जॉब्स (डाटा एंट्री) खत्म करेगा, लेकिन AI इंजीनियर्स, एथिक्स एक्सपर्ट्स की डिमांड बढ़ेगी।
कैसे शुरू करें?
- 12th के बाद: BTech (AI/ML), BSc (Maths/CS)
- स्किल्स: Python, TensorFlow, NLP
3. Full Stack Development (फुल स्टैक डेवलपमेंट)
Why Choose This Course?
AI कोड जनरेट कर सकता है, लेकिन कॉम्प्लेक्स एप्लीकेशन्स बनाने के लिए डेवलपर्स की जरूरत रहेगी।
- Salary: ₹4-12 लाख/साल।
कैसे शुरू करें?
- 12th के बाद: BTech (CS), BCA, बूटकैंप्स (MERN, MEAN स्टैक)
- AI टूल्स: GitHub Copilot, ChatGPT (प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए)
4. Cyber Security & Ethical Hacking
Why Choose This Course?
- हर 39 सेकंड में एक साइबर अटैक होता है।
- Salary: ₹5-18 लाख/साल।
कैसे शुरू करें?
- Certification: CEH (Certified Ethical Hacker), CompTIA Security+।
- Bug Bounty: Instagram, Google जैसी कंपनियां ₹10-50 लाख तक रिवॉर्ड देती हैं।
5. Cloud Computing & DevOps (क्लाउड कंप्यूटिंग)
Why Choose This Course?
- 95% कंपनियां 2025 तक क्लाउड पर शिफ्ट हो जाएंगी।
- Salary: ₹6-15 लाख/साल।
कैसे शुरू करें?
- Certifications: AWS, Google Cloud, Azure
- Tools: Docker, Kubernetes, Linux
6. Digital Marketing & SEO
Why Choose This Course?
डिजिटल मार्केटिंग वर्तमान समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाला करियर ऑप्शन है। 2025 तक भारत का डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री ₹8000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। हर कंपनी, चाहे वह छोटा स्टार्टअप हो या बड़ा MNC, ऑनलाइन मार्केटिंग पर निर्भर है।
Scope: Social Media Marketing, SEO, Content Marketing, Google Ads, Email Marketing
Salary:
- फ्रेशर्स: ₹3-5 लाख/साल
- 2-3 साल के अनुभव के बाद: ₹6-10 लाख/साल
- एक्सपर्ट्स: ₹15 लाख+ (फ्रीलांसिंग/एजेंसी में)
AI का प्रभाव: AI टूल्स (ChatGPT, Jasper) कंटेंट क्रिएशन में मदद करेंगे, लेकिन क्रिएटिव स्ट्रैटेजी इंसान ही बनाएंगे।
Skills:
- SEO (On-Page, Off-Page, Technical SEO)
- Google Analytics & Ads
- Facebook/Instagram Marketing
- Content Writing & Video Editing Basics
कैसे शुरू करें?
Courses:
- Google Digital Garage (Free Certification)
- HubSpot Academy (Free Courses)
- MICA Digital Marketing Program
- बेसिक सीखें: Google के फ्री कोर्सेज से SEO एवं सोशल मीडिया मार्केटिंग की बेसिक्स समझें।
- प्रैक्टिस करें: अपना ब्लॉग/YouTube चैनल बनाकर SEO एवं कंटेंट मार्केटिंग अप्लाई करें।इंटर्नशिप/फ्रीलांसिंग: छोटे बिजनेसेस के लिए मुफ्त या कम कीमत पर काम करके एक्सपीरियंस बनाएं।सर्टिफिकेशन लें: Google Ads, Facebook Blueprint जैसे सर्टिफिकेशन्स से प्रोफाइल स्ट्रांग करें।