NMDC Steel Recruitment 2025 एन एम डी सी स्टील लिमिटेड में 934 पदों पर निकली सीधी भर्ती, सैलरी 1,70,000 रुपए

एन एम डी सी स्टील लिमिटेड में 934 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 24 अप्रैल 2025 को NMDC की वेबसाइट पर NMDC Steel Recruitment 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है।
Ashok

NMDC Steel Limited Recruitment 2025 भारत सरकार की सरकारी कंपनी यानी NMDC Steel Limited (NSL) में 934 पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति हेतु 24 अप्रैल 2025 को NMDC की आधिकारिक वेबसाइट पर एनएमडीसी स्टील लिमिटेड भर्ती 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है। NMDC कंपनी में सरकारी जॉब सर्च कर रहे कैंडिडेट को Government Job पाने का सुनहरा मौका है, एन एम डी सी स्टील लिमिटेड अपने जगदलपुर प्लांट में विभिन्न स्तरों के 934 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

NMDC Steel Recruitment 2025

NMDC Steel Limited Recruitment 2025 Details

Company Name NMDC Steel Limited
Total Posts 934
Advt. No. 02/2025
Apply Date April 24, 2025 at 10:00 am
Last Date Apply May 8, 2025 at 11:59 pm
Salary Per Month ₹40,000 to ₹1,70,000/-
Mode of Apply Online
Selection Process Walk-in Interview
Official Website https://nmdcsteel.nmdc.co.in

एनएमडीसी स्टील भर्ती 2025 के 934 पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ITI, Diploma, Degree, B.Sc या BE/B.Tech, MCA, MBA से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा योग्यता एवं कार्य अनुभव रखने वाले कैंडिडेट दिनांक 24 अप्रैल 2025 को NMDC Steel Limited की वेबसाइट nmdcsteel.nmdc.co.in को विजिट करने के पश्चात “Careers” पेज पर क्लिक कर 8 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सरकारी जॉब में चयनित कैंडिडेट को  पोस्ट के अनुसार प्रति महीना ₹40,000 से लेकर ₹1,70,000 रुपए सैलरी दी जाएगी। 

NMDC Steel Recruitment 2025 Age Limit & Salary Structure

(CE) Post Experience Maximum Age Salary
CE-10 21 50 Years ₹1,70,000/-
CE-09 18 ₹1,50,000/-
CE-08 12 ₹1,20,000/-
CE-07 07 ₹1,00,000/-
CE-06 04 ₹80,000/-
CE-05 08 ₹70,000/-
CE-04 05 ₹60,000/-
CE-03 08 ₹50,000/-
CE-02 04 ₹40,000/-

NMDC Steel Recruitment 2025 Application Fee

एन एम डी सी स्टील लिमिटेड कंपनी में 934 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए जनरल, OBC, EWS वर्ग के कैंडिडेट को ₹500/- आवेदन शुल्क जमा करना होगा ये कैंडिडेट आवेदन शुल्क UPI, Net Banking के माध्यम से जमा कर सकते हैं। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति तथा PwBD एवं एक्स सर्विसमैन वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। 

Selection Procedure

  1. Walk-in Interview :- कैंडिडेट का व्यक्तिगत इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का कौशल एवं योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा, वॉक-इन इंटरव्यू रायपुर, भुवनेश्वर, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर, होसपेट एवं झारसुगुड़ा में आयोजित किया जाएगा कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इंटरव्यू के स्थान को प्राथमिकता दे। 
  2. Document Verification :- वॉक-इन इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेज की सेल्फ एसिस्टेड कॉपी सत्यापन के लिए उपलब्ध करानी होगी। 

How to Apply Online NMDC Recruitment 2025

  • सर्वप्रथम कैंडिडेट NMDC Steel Limited की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करें। 
  • करियर पेज पर Employment Notification No. 02/2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पहले से ही पंजीकृत है, तो Applicant Login लिंक पर क्लिक करने के पश्चात लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर Login कर सकते हैं। 
    1. Registration No
    2. Date of Birth
    3. Security Code
  • पंजीकरण करने के लिए कैंडिडेट Apply Online लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स दर्ज कर Submit कर देना है। 
    1. Full Name
    2. Date of Birth
    3. Mobile Number
    4. Email Address
    5. Qualification
    6. Department
    7. Area of Work
    8. Post & Grade
  • फाइनली कैंडिडेट ₹500 का आवेदन शुल्क UPI, Net Banking के माध्यम से भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट से कर लेना है। 

Apply Online Download Notification

About the author

Ashok
Hello! I’m Ashok Saini, a Content Writer & Founder of an Educational website providing free resources on Education, Government Jobs, & Career Guidance. Passionate about Empowering Individuals with knowledge, I Create Content to help People S…

Join the conversation