RRB Paramedical Admit Card 2025 Download Now & Check Exam Dates

RRB Paramedical Admit Card 2025 Out: Download Your Hall Ticket for CBT Exam on 28-30 April 2025. Get Direct Link & Exam Schedule Here.
Ashok

RRB Paramedical Admit Card 2025 रेल भर्ती बोर्ड (RRB) ने 24 अप्रैल 2025 को RRB पैरामेडिकल भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। Paramedical Recruitment 2024 के तहत 1376 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि एवं पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2025 का इंतजार कर रहे थे। अब रेल भर्ती बोर्ड ने 24 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर पैरामेडिकल परीक्षा के लिए RRB Paramedical Exam Admit Card जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा।

RRB Paramedical Admit Card 2025

RRB Paramedical Admit Card 2025 Out

रेल भर्ती बोर्ड के द्वारा 24 अप्रैल 2025 को जारी महत्वपूर्ण अपडेट के मुताबिक पैरामेडिकल के 1376 पदों पर 28, 29 एवं 30 अप्रैल 2025 को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रेल भर्ती बोर्ड ने 24 अप्रैल को State Wise RRBs की वेबसाइट पर RRB Paramedical Admit Card डाउनलोड करने हेतु लिंक एक्टिव कर दिया है। 

कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड अपने राज्य की RRBs की वेबसाइट को विजिट  करने के पश्चात CEN 04/2024 (Paramedical): CBT E-Call Letter लिंक पर क्लिक कर के बाद न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर Candidate Login डिटेल्स दर्ज करनी होगी, कैंडिडेट सर्वप्रथम पंजीकरण संख्या/ Registration Number एवं Date of Birth दर्ज करने के पश्चात Login बटन पर क्लिक करें। इसके पश्चात् एडमिट कार्ड डिस्प्ले होगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट-आउट निकाल लेना चाहिए। 

Board Railway Recruitment Board
Name of Posts Paramedical
Vacancies 1376
Paramedical Admit Card Released 24 April 2025
RRB Paramedical Exam Date  28-30 April 2025 (03 Days)
Exam Shift Timings 9 am to 11 am
12:45 pm to 2:45 pm
4:30 pm to 6:30 pm
Selection Process Computer Based Test (CBT)
Document Verification
Medical Examination
RRB Paramedical Mock Test Click
Exam City Intimation Click
Official website indianrailways.gov.in

RRB Paramedical Exam Date 2025

रेल भर्ती बोर्ड ने 23 अप्रैल 2025 को Paramedical CBT Exam Schedule सूचना के मुताबिक पैरामेडिकल के 1376 पोस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट 28, 29 एवं 30 अप्रैल 2025 को प्रत्येक 3 दिन परीक्षा तीन शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से  11:00 बजे तक जबकि दोपहर 12:45 से 2:45 एवं शाम 4:30 से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Required Documents

  1. Hard Copy of Admit Card
  2. Aadhaar Card or Photo ID Card
  3. 2 Recent Passport Size Photographs

Paramedical CBT Exam Schedule

How to Download RRB Paramedical Admit Card 2025

  • सर्वप्रथम कैंडिडेट अपने राज्य की RRBs की वेबसाइट को विजिट  करने के पश्चात CEN 04/2024 (Paramedical): CBT E-Call Letter लिंक पर क्लिक करें। 
  • न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर Candidate Login डिटेल्स दर्ज करनी होगी। 
  • कैंडिडेट सर्वप्रथम Registration Number एवं Date of Birth दर्ज करने के पश्चात् Login बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात् RRB पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2025 डिस्प्ले होगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट-आउट निकाल लेना चाहिए।
Paramedical Admit Card Download Now

About the author

Ashok
Hello! I’m Ashok Saini, a Content Writer & Founder of an Educational website providing free resources on Education, Government Jobs, & Career Guidance. Passionate about Empowering Individuals with knowledge, I Create Content to help People S…

Join the conversation